सीएम योगी ने कैशलेस चिकित्सा योजना का किया शुभारंभ, 22 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' का शुभारंभ किया। पढ़िये सीएम योगी ने क्या कहा...;

Update: 2022-07-21 08:37 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने लखनऊ के लोकभवन (Lok Bhawan Lucknow) में आयोजित एक कार्यक्रम में 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' का शुभारंभ किया। करीब 22 लाख राज्य कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को मिलाकर करीब 75 लाख लोग भी कैशलेस चिकित्सा योजना (Cashless Chikitsa Yojana) के लाभान्वित होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यूपी सरकार ने आयुष्मान योजना का विस्तार किया था। प्रदेश के अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी इस योजना से जोड़ा था। अब कैशलेस चिकित्सा योजना से राज्य कर्मचारियों को भी जोड़ा जा रहा है। इससे ये कर्मचारी प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क उपचार पा सकेंगे।

यूपी बना ऐसा पहला राज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से राज्य कर्मचारियों की उपचार से संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी। यूपी ऐसा पहला प्रदेश बना है, जिसने यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अपने कर्मचारियों को परिवार मानती है। कर्मचारी स्वस्थ रहकर समाज की प्रगति के लिए कार्य कर सकते हैं। संयुक्त प्रयास से प्रदेश खुशहाली की राह पर तेजी से अग्रसर होगा।

राज्य कर्मचारियों की सुविधाओं का किया जिक्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने कोविड काल में भी राज्य कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की। हमने संयुक्त प्रयास से ही कोविड महामारी पर जीत पाई है। हमें एक दूसरे के हितों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभार्थियों को बधाई और उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।   

Tags:    

Similar News