सीएम योगी ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, राम मंदिर का निर्माण तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे रामकथा हेलीपैड पहुंचे। इसके दस मिनट बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किया। हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।;

Update: 2022-05-06 04:52 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंचकर रामलला (Ram Lalla) के दर्शन किया। इसके बाद सीएम योगी अयोध्या में चल रही 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं (Development Projects) की समीक्षा (Review) करेंगे। उनके साथ ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री व मंडल प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचे। यहां से सीधे हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद राम मंदिर जाकर प्रभु रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और मरीजों से बातचीत की। उन्होंने अयोध्या के कटरा, वार्ड-विभीषण कुंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी बात की। 

सीएम योगी ने दोपहर ढाई बजे मलिन बस्ती का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बसंती और मनीराम के घर पर दोपहर को भोजन खाया। इसके बाद अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पूर्व सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना का तात्पर्य केवल गंगा नदी से नहीं है, गंगा व उसकी सभी सहायक नदियों को हमें इसके अन्तर्गत लेना होगा। हमारा संकल्प होना चाहिए कि किसी भी नदी, तालाब, पोखर के प्रति पवित्र भाव अपने मन में रखें। इन्हें गंदा व अपवित्र न होने दें। 

सीएम योगी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। शाम को सीएम योगी संतों से भी मुलाकात करेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही रहेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी का अयोध्या में दूसरा दौरा है। इससे पूर्व सीएम एक अप्रैल को अयोध्या आए थे। 

Tags:    

Similar News