प्रयागराज हत्याकांड पर सियासत तेज, अखिलेश यादव बोले- यूपी अपराध में डूबा, मायावती ने भी की निंदा

प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में भी आग लगाने का प्रयास किया ताकि सबूत नष्ट हो जाएं। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। मामले की जांच के लिए एसटीएफ को रवाना कर दिया गया है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं।;

Update: 2022-04-23 08:05 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक ही परिवार के पांच लोगों की तेजधार हथियारों से नृशंस हत्या (Brutal Murder) के बाद सियासत (Politics) तेज हो गई है। विपक्ष दलों ने जहां योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के आला अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। मामले की जांच के लिए एसटीएफ (UPSTF) को भी मौके पर भेज दिया गया है।

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि यह पूरा मामला थरवई जिले का है। आज सुबह पांच बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। घर के बेडरूम में आग लगी थी, जिसे दमकल द्वारा बुझाया गया है। सभी टीम जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर जांच होगी। एक बच्ची जो जीवित है, उसे पुलिस संभाल रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि राजकुमार के परिवार में सुनील और बच्ची जीवित बची है। सुनील घर से बाहर था। उसने बयान में अभी तक किसी से रंजिश होने की बात कही है। पुलिस हर पहलू को देख रही है।

उधर इस सामूहिक हत्याकांड के बाद सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'भाजपा 2.0 के राज में ~ यूपी डूबा अपराध में, आज का अपराधनामा।' बसपा सु्प्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिले के शीर्ष अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आला अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी के निर्देश पर यूपी एसटीएफ भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि मौके पर वहां के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी और आईजी भी मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया में शवों पर तेजधार हथियार के निशान हैं। घर में आग भी लगी थी, जिसे दमकल विभाग ने बुझाया। सभी पहलुओं पर जांच की जारी है। प्रयागराज की एसटीएफ टीम को मौके पर भेजा गया है, जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। 

Tags:    

Similar News