दिवाली पर CM योगी ने हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि पर की पूजा अर्चना, संतों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे जलपान ग्रहण
दीपावली (Diwali) के पावन अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityana) ने राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) रामलला और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) की पूजा अर्चना की।;
दीपावली (Diwali) के पावन अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityana) ने राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) रामलला और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) की पूजा अर्चना की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक CM योगी ने सबसे पहले सुबह 7.30 बजे हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम रामजन्मभूमि पहुंचे और विराजमान रामलला के चरणों में प्रणाम भी किया।
रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी ने छोटी छावनी में नृत्य गोपाल दास जी (Nritya Gopal Das) से मुलाकात की। वही CM योगी एक बार फिर कारसेवकपुरम में संतों और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनके साथ जलपान कर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस बार कारसेवकपुरम में मुख्यमंत्री योगी के जलपान का आमंत्रण भेजा गया है।
यह आयोजन राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर से भेजे गए आमंत्रण पहले भी होता रहा है. मुख्यमंत्री हर बार अपने हाथों से संतों को दीवाली की मिठाइयां भेंट करते थे, लेकिन कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग के सरयू होटल में किया गया। प्रथम वर्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा मनीराम छावनी में किया गया था। उस समय श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपालदास महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। बता दें कल अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 12 लाख दीयों को जलाया गया था, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इन दीये को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया गया था। इसमें से 9 लाख दीये राम के चरण में और 3 लाख दीये शेष अयोध्या में जलाए गए थे। जलाए हुए दीये को गिनने के लिए इस साल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) की टीम भी अयोध्या पहुंची थी।