CM Yogi ने 39000 आवास लाभार्थियों को सौंपी चाबी, बोले- सरकारी योजना में दखल देने की इजाजत किसी को नहीं

सीएम योगी ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के ऑनलाइन हस्तांतरण और 39000 आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरित की।;

Update: 2022-11-15 07:58 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज मंगलवार को जनजातीय गौरव द‍िवस (Tribal Pride Diwas) के मौके पर सीएम आवास योजना (CM Awas Yojana) कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ग्राम व‍िकास व‍िभाग में हुआ। यहां सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के ऑनलाइन हस्तांतरण और 39000 आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरित की।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 905 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सरकारी योजना में किसी को भी दखल देने की इजाजत नहीं दी गई है। प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है, सभी बिचौलियों को समाप्त कर दिया गया है। योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा, पहली बार बिना भेदभाव के पीएम मोदी के कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार के शासन में गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है। सीएम आवास योजना कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी हिस्सा लिया। 

Tags:    

Similar News