बागपत में सीएम योगी बोले- अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति सख्ती से हो लागू, विकास कार्यों पर भी दिए अहम निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत के कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इससे पूर्व मवीकलां के मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद खिलाड़ियों से संवाद किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया।;

Update: 2022-09-11 11:03 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज बागपत (Baghpat) दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बागपत के मवीकलां के मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम (Mavikala Multi Sports Stadium) का निरीक्षण करने के बाद खिलाड़ियों से संवाद किया। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) का दौरा करने के बाद कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा (Law And Order Review Meeting) की। उनके दौरे से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें तय समय के भीतर पूरा किया जाए। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन किया जाए।

बोले- नई खेल नीति से खिलाड़ियों को होगा फायदा

सीएम योगी ने मवीकलां के मल्टीस्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांवों में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं ताकि देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके। कहीं स्टेडियम बनाने के लिए जमीन नहीं मिलेगी तो वहां कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस दौरान शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाई जानी चाहिए। सीएम ने भरोसा दिया कि इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

सीएचसी का किया दौरा

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने एटीएम हेल्थ का शुभारंभ किया। उन्होंने एटीएम हेल्थ के बारे में जानकारी ली और अस्पताल में व्यवस्था बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत से पूछा। इसके उपरांत सीएम ने केएमसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद स्टाफ से बात करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला कलक्ट्रेट के लिए रवाना हो गया।

Tags:    

Similar News