गलत काम करते हुए पकड़ा गया यूपी पुलिस का ये अधिकारी, CM Yogi ने सीओ से बना दिया इंस्पेक्टर!
पिछले काफी समय से निलंबित चल रहे हैं सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया। सीएम योगी के आदेश पर लिया गया बड़ा फैसला।;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Cm Yogi Aadityanath) जिस तरह अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही सख्ती वह प्रदेश में अधिकारियों पर भी बरतते हैं। इसी का ताजा उदाहरण पुलिस विभाग से सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री ने आचरणहीनता के मामले में निलंबित चले रहे सीओ को पदावनत डिमोशन कर इंस्पेक्टर बनाने के आदेश दिये हैं। यूपी पुलिस के इस अधिकारी का नाम कृपा शंकर कन्नौजिया है।
यह था पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में डिमोशन किये जाने वाले अफसर का नाम कृपा शंकर कन्नौजिया है। कुछ समय पहले कन्नौजिया उन्नाव के बीघापुर में सीओ (Circle Officer) के पद पर तैनात थे। जुलाई 2021 में इस पद पर रहने के दौरान कृपा शंकर कन्नौजिया ने जरूरी काम से घर जाने की बात कहकर अपने सीनियर अधिकारी से छुट्टी ले ली, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। अचानक पत्नी के फोन करने पर उनका मोबाइल नंबर बंद आया। कई बार पत्नी द्वारा नंबर लगाने के बाद सीओ का नंबर बंद आया। पत्नी ने विभाग में जानकारी की तो पता चला कि कन्नौजिया छुट्टी लेकर घर आने के लिए निकले हैं, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। इस पर उनकी पत्नी ने सीओ अपर अधिकारी एसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी। साथ ही पति के हत्या होने का संदेह जताया। इस पर एसपी ने आनन फानन में सर्विलांस टीम लगाकर सीओ की कन्नौजिया की तलाश शुरू की।
होटल के अंदर रंगरलियां मनाते मिले सीओ
सर्विलांस टीम को सीओ की लोकेशन कानपुर के एक होटल की मिली। देर रात यहां पुलिस की टीम पहुंची तो सीओ साहब एक परिचित महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये। इतना ही नहीं वह इसके बाद भी अपने घर तुरंत जाने की जगह अगले दिन पहुंचे। वहीं विभाग में इसकी जानकारी लगते ही सीओ कृपा शंकर को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मामले की जांच जारी रही। इसी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया का पदावनत कर उन्हें सीओ से इंस्पेक्टर बना दिया।