Lucknow: यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव की ली चुटकी, बोले- अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते...

UP News: यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने सपा कार्यकाल को याद दिलाने हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा।;

Update: 2023-12-01 11:30 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच सत्र में सीएम योगी ने अखिलेश यादव की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना होम वर्क ठीक से पूरा नहीं करते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही है। आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। विपक्षियों को खुश होना चाहिए।

सीएम ने अखिलेश यादव की ली चुटकी

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है। अब अपराधियों को सजा दिलाने में यूपी नंबर वन पर है। सीएम ने कहा कि 2017 से पहले जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उस समय उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल थी। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले आए दिन डकैती और लूट की वारदात होती थीं।

अब माफियाओं के खिलाफ कैसे कार्रवाई होती है, माफियाओं की कमर तोड़ने का काम बीजेपी सरकार की है। ये सबको पता है। योगी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जनता के पैसे को लूटा है। सपा सरकार के कारनामे यूपी की जनता भूली नहीं है। अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था कैसी थी, सब जानते हैं। सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश ने सदन में गलत आंकड़े दिए। अखिलेश अपना होमवर्क ठीक से नहीं करते हैं।

2017 के बाद से औसत बजट दोगुना हुआ

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 2016-17 में यूपी की जीएसडीपी लगभग 13 लाख करोड़ रुपये थी। आज 2023-24 में यह है लगभग 24.5 लाख करोड़ रुपये है। राज्य का बजट बढ़ गया है, देश की कुल आबादी में से 16 फीसदी राज्य में रहते हैं। सीएम ने कहा कि 2017 के बाद से औसत बजट दोगुना हो गया है। 

ये भी पढ़ें:- फिरोजाबाद नाम बदलने का ऐलान, अब इस नाम से जानी जाएगी सुहाग नगरी

Tags:    

Similar News