सीएम योगी बोले- उत्तराखंड को 'अलकनंदा' होटल मिल गया, यूपी को मिली 'भागीरथी', दोनों राज्य लिख रहे नई विकासगाथा
हरिद्वार में 43.27 करोड़ रुपये से 2,964 वर्गमीटर में विस्तृत 100 कक्षों वाले भागीरथी पर्यटक आवास गृह का निर्माण हुआ है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सीएम योगी ने भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज हरिद्वार (Haridwar) में भागीरथी पर्यटक आवास गृह (Bhagirathi Tourist Accommodation House) का लोकार्पण किया। उन्होंने 'अलकनंदा' होटल (Alaknanda Hotel) की चाबी भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) को सुपुर्द किया। सीएम योगी ने कहा कि दोनों राज्य नई विकासगाधा लिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड को जहां 'अलकनंदा' होटल मिल गया है, वहीं यूपी को आज 'भागीरथी' मिल गई है। उन्होंने कहा कि अलकनंदा होटल का पूरा मुनाफा उत्तराखंड सरकार को जाएगा। वहीं यूपी को भागीरथी पर्यटक आवास मिल गया है। हरिद्वार में 43.27 करोड़ रुपये से 2,964 वर्गमीटर में विस्तृत 100 कक्षों वाले भागीरथी पर्यटक आवास गृह का निर्माण हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत के जीवनधारा की आत्मा 'मां गंगा' है। गंगा तब बनती है जब अलकनंदा और भागीरथी एक साथ मिलती हैं। यह पीएम नरेंद्र मोदी जी की 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करता है कि लोकतांत्रिक माध्यम से चुनी गईं सरकारें संवाद से समस्या समाधान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री जी से एक ही बात सीखी है कि मामले को उलझाना नहीं है, बल्कि उसकी जड़ में पहुंचकर समस्या का हमेशा के लिए समाधान निकालना है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड सरकारें मिलकर समस्याओं के समाधान के रास्ते पर मिलकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने सभी लोगों को इसके लिए बधाई दी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया।