सीएम योगी ने बिजली व्यवस्था को लेकर अखिलेश पर कसा तंज, सपा शासन को याद करते हुए कही यह बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 2,723 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसा। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में 2,723 करोड़ की बिजली परियोजनाओं (Power Projects) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शासन को याद करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के शासन में केवल चार वीआईपी जिले होते थे, जहां सुचारू बिजली सप्लाई होती थी। हम प्रदेश के सभी जिलों को वीआईपी बनाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने से पहले यूपी में करीब 1.21 लाख गांव ऐसे थे, जहां आज़ादी के बाद से बिजली पहुंच नहीं पाई थी। हमारी सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत 1.43 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए गांवों/मजरों में भी बिजली देने का काम करना है।
उन्होंने कहा कि सपा के शासन में चार गांव वीआईपी होते थे, लेकिन अब प्रदेश ने 'हर घर बिजली' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। हमने विद्युत वितरण के भेदभाव को दूर किया है। आज प्रदेश में कोई वीआईपी जनपद नहीं है, बल्कि प्रदेश का हर जनपद, हर गांव वीआईपी है।
सीएम योगी ने कहा कि जनपद मुख्यालय में 23 से 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति, तहसील मुख्यालयों में 20 से 22 घंटे विद्युत की आपूर्ति व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे की विद्युत की आपूर्ति के लक्ष्य को भी प्रदेश ने प्राप्त किया है। यह बहुत सारे लोगों के लिए आश्चर्य का विषय था। उन्होंने कहा कि यूपी हर क्षेत्र में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में बिजली उत्सव और ऊर्जा दिवस के अवसर पर विभिन्न बिजली वितरण केंद्र का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने ऊर्जा विभाग के द्वारा 2,723.20 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। संबंधित खबर इस लिंक को क्लिक कीजिए।