UP Election 2022 : सीएम योगी ने रामपुर के लोगों से किया वर्चुअल संवाद, सपा और बसपा शासन पर लगाए आरोप, अपने विकास कार्य भी गिनवाए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेले रामपुर में बसपा सरकार के दौरान 653 करोड़ रुपए और सपा सरकार के दौरान 1,400 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान हुआ था। बीजेपी ने कितना भुगतान किया, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज रामपुर (Rampur) के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing ) के माध्यम से जनसंवाद किया। उन्होंने जहां बीजेपी सरकार (BJP Government) के शासन में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया तो वहीं विरोधी दलों पर भी जमकर प्रहार किया। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आज रोड शो करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेले रामपुर में बसपा सरकार के दौरान 653 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को हुआ था। सपा सरकार के दौरान 1,400 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था। वहीं भाजपा सरकार के दौरान अकेले रामपुर में 2,400 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हमने 1,59,000 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में किया है। जबकि बसपा और सपा सरकार के दौरान गन्ना मूल्य का इतना भुगतान नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से यूपी विकास के पथ पर निरंतर चल रहा है। उन्होंने अपनी पार्टी के लिए भी वोट मांगे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में पूरे प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। इससे प्रदेश के 86 लाख अन्नदाता किसान लाभान्वित हुए थे। रामपुर के 65,782 अन्नदाता किसानों को भी 375.44 करोड़ रुपये की धनराशि के ऋण मोचन का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही रामपुर में 95 करोड़ रुपये की लागत से 25 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। भाजपा सरकार की यह योजनाएं रामपुरवासियों के जीवन को मंगलमय बनाएंगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नए उत्तर प्रदेश का हमारा रामपुर भू-माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का आदर्श मॉडल प्रस्तुत करता है। जनपद रामपुर में 147 भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्जे से 640 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया है। आज रामपुर में कानून का राज है।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों के साथ ही जनपद रामपुर के 24,395 परिवारों को 'अपने घर' मिला। कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को 'मुफ्त राशन की डबल डोज' देकर जीवन-रक्षा का कार्य किया है। जनपद रामपुर के भी 4,14,589 परिवार निःशुल्क खाद्यान्न की डबल डोज से लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जनपद रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र में 18.72 करोड़ रुपये की लागत का राजकीय पॉलीटेक्निक, मिलक क्षेत्र में 9.26 करोड़ रुपये की लागत का राजकीय महाविद्यालय और 6.68 करोड़ रुपये से आईटीआई आदि उसी शिक्षा आलोक की किरण हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने 'अंत्योदय' के प्रण के साथ वृद्धों, निराश्रित महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को वार्षिक ₹12,000 पेंशन की सुविधा प्रदान की है। रामपुर में 50,198 वृद्धजन, 13,846 दिव्यांगजन और 52,063 निराश्रित महिलाएं इस सुविधा से अनवरत लाभान्वित हो रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी जन आरोग्य योजना 'आयुष्मान भारत' से उत्तर प्रदेश के करोड़ों गरीब परिवार 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आच्छादित किए गए हैं। रामपुर के 1,71,140 गरीब लोग इस योजना के कारण अपने चिकित्सा व्यय से चिंता मुक्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि जन-जन तक स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार द्वारा अनवरत किया जा रहा है। जनपद रामपुर की बिलासपुर विधानसभा में 19.49 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई राजकीय पेयजल योजना भी इसका एक 'सशक्त प्रमाण' है।