फिरोजाबाद में डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस में लगी आग, तीन यात्री झुलसे
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज सुबह एक डबल डेकर बस की टक्कर डिवाइडर से हो गई। इसके चलते चलती बस में आग लग गई। इस हादसे में एक सवारी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन सवारी बुरी तरह से झुलस गए।;
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। रविवार की सुबह जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस की टक्कर डिवाइडर से हो गई। इस टक्कर से बस में भयानक आग लग गई।
आग की लहर इतनी तेज थी कि चार व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से एक सवारी की मौत गई। बस में सवार अन्य यात्री और आसपास के लोग तीनों झुलसे व्यक्ति को मौके पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह घटना थाना नसीरपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 54 नंबर कट पर हुई है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां हादसे के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे का कारण पता लगाने के लिए बस सवारी से पूछताछ की जा रही है।
साथ ही दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
बस सवारी ने बताई घटना की कहानी
पूछताछ में सवारी ने बताया कि यह बस बिहार से अहमदाबाद जा रही थी। बस का नंबर जीजे 01 ईटी 8877 है। इस बस में 10 स्टॉफ समेत 72 यात्री सवार थे। बस अपनी गति में सही ढंग से चल रही थी कि अचानक नसीरपुर थाना पहुंचते ही यह हादसे का शिकार हो गई।
रविवार सुबह करीब पांच बजे डबल डेकर बस डिवाइडर से जा टकराई। इस टक्कर के बाद अचानक बस धूं-धू कर जलने लगी। इसके चलते बस में सवार यात्री के बीच हड़कंप का माहौल बन गया। हालात को देख तुरंत बस को खाली करवाया।
इस दौरान चार यात्री आग की चपेट में आ गया। इसमें एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन सवारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुरक्षित यात्रियों को दी गई अन्य वाहन की सुविधा
पुलिस ने बताया कि घटना के तहत छानबीन की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुई। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां मृतक की पहचान बिहार के सुपौल क्षेत्र के पिवहा गांव निवासी विष्णु के रूप में हुई है।
वहीं, बस के अन्य सुरक्षित सवारी को दूसरे वाहन की सुविधा देकर अहमदाबाद भेजा जा रहा है।