डॉक्टर योगिता हत्या केस की उलझी गुत्थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी बयान में अलग-अलग तरीके से खुलासा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डॉक्टर योगिता हत्या केस का मामला सुलझने के बजाय और भी उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी के बयान से मामले का दो अलग-अलग तरीके से खुलासा हो रहा है। जिसमें पुलिस दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-08-21 05:52 GMT

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डॉक्टर योगिता गौतम हत्या केस में एक नया मोड़ आ चुका है। आगरा पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर योगिता गौतम के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी बयान से दो अलग-अलग तरीके से इस केस का खुलासा हो रहा है।

फिलहाल पुलिस दोनों तरीकों से इस केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर योगिता गौतम की गोली मारकर हत्या की गई थी। योगिता के शरीर से तीन गोली निकली है। एक गोली सिर में, दूसरी गोली कंधे में और तीसरी गोली सीने में मिली है।

जबकि साथी आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने कबूल किया है कि उसने डॉक्टर योगिता गौतम की गला दबाकर और सिर पर चाकू मारकर हत्या की थी। आरोपी डॉक्टर विवेक तिवारी के बयान और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामला उलझ गया है।

गौरतलब है कि डॉक्टर विवेक तिवारी और डॉक्टर योगिता गौतम दोनों एक-दूसरे को 7 साल से जानते थे। डॉक्टर विवेक तिवारी मंगलवार को जालौन से योगिता से मिलने आया था। शाम 6.30 बजे के आसपास दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

इसके बाद विवेक तिवारी ने योगिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस की छानबीन के बाद आगरा के दौकी इलाके में योगिता का शव बरामद किया गया था। आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कर चुकीं है।

जबकि आरोपी जालौन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।


Tags:    

Similar News