Azam Khan: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को जेल में जाकर दी श्रीमद्भागवत गीता, अब बताई वजह

सीतापुर जेल में 14 महीने से बंद आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की। आरोप है कि इसके बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दिन भी आजम खान से मिलने नहीं पहुंचे। इसके कारण आजम खान भी अखिलेश यादव को लेकर खासे नाराज हैं।;

Update: 2022-04-27 07:10 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान को लेकर सियासी हलचल तेज है। संयुक्त प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party Lohia) एक तरफ जहां आजम खान (Azam Khan) को अपने पाले में लाना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) भी सक्रिय है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे आजम खान सभी से मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया। खास बात है कि प्रसपा हो या कांग्रेस, उन्हें उम्मीद है कि आजम खान की आवाज उठाकर उन्हें ज्यादा मजबूती मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर जेल में 14 महीने से बंद आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की। आरोप है कि इसके बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दिन भी आजम खान से मिलने नहीं पहुंचे। इसके कारण आजम खान के समर्थकों में अखिलेश यादव को लेकर खासी नाराजगी है। केवल समर्थक नहीं, बल्कि आजम खान भी नाराज हैं, इस बात का प्रमाण तब सामने आया, जब उन्होंने सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से साफ इनकार कर दिया।

इससे पूर्व आजम खान ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से भी करीब एक घंटे तक मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने सपा प्रतिनिधिमंडल को बैरंग ही लौटा दिया। उनके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कृष्णम भी सोमवार को आजम खान से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने आजम खान को हो रही तकलीफों को साझा करके योगी सरकार पर आरोप लगाया था। कहा था कि आजम खान साहब दरी पर सोते हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता। चोरी करने, जबरन पेट्रोल डलवाना जैसे तुच्छ आरोप कोई बड़ा नेता ऐसी हरकत कैसे दे सकता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी की बीजेपी सरकार का उद्देश्य केवल आजम खान को छोटे से छोटे मामले में फंसाना चाहती है ताकि उन्हें जमानत न मिल सके। हालांकि उन्होंने आजम खान के दौरान कैसा व्यवहार रहा तो इस पर भी उन्होंने अब खुलासा किया है।

बेहद शांत नजर आए आजम खान

मीडिया से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने अब बताया कि आजम खान से लंबी बातचीत हुई। आजम खान ने मुझे खजूर खिलाकर स्वागत किया। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आजम खान तमाम परेशानियां झेलने के बावजूद शांत दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैंने आजम खान साहब को श्रीमद्भावगत गीता भेंट की, जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत को बताने वाला ग्रंथ श्रीमद्भावगत ही है। उनका हौसला बढ़े, इसके लिए उन्हें श्रीमद्भावगत गीता भेंट की है। 

Tags:    

Similar News