Hathras Gangrape: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- डीएम समेत इन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी हो कार्रवाई

यूपी के हाथरस गैंगरेप व हत्याकांड में आज सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हाथरस मामले में पुलिस व डीएम के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई है।;

Update: 2020-12-18 14:44 GMT

यूपी के चर्चित हाथरस गैंगरेप व हत्याकांड में शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। सीबीआई ने यह चार्जशीट पीड़िता के 22 सितंबर को दिये गये आखिरी बयान को आधार बनाकर तैयार की है। जिस समय आज हाथरस जिला कोर्ट में सीबीआई के अधिकारी मामले से संबंधित चार्जशीट को दाखिल करने पहुंचे। उस समय वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। सीबीआई की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात के घटित होने को भी शामिल किया गया है। जिसके बाद हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को ट्वीट कर सवाल उठाये हैं।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हाथरस मामले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट कहती है कि हाथरस पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ और उसकी हत्या भी की गई। वहीं मामले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने यूपी पुलिस और हाथरस डीएम के खिलाफ भी हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की निर्मम पुलिस और हाथरस के डीएम (Hathras DM) के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि हाथरस डीएम और पुलिस ने मामले की लीपा पोती की, पीड़िता को बदनाम करने और परिवार को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खड़े होने पर उनकी सरहाना की है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मामले की लड़ाई लड़ने में पीड़ित परिवार की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा मदद करने पर उन्हें गर्व है।

Tags:    

Similar News