UP Corona Update : यूपी में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के महज 20 नए केस मिले, वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी तेजी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 545 है। बीते 24 घंटे के दौरोना कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।;

Update: 2021-08-10 12:32 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 20 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से लड़ते हुए एक मरीज की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के कम होते मामलों के बावजूद टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार कम नहीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 545 है। प्रदेश में कल 2,06,178 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,78,97,856 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 43 लोग इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,85,492 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

सीएम योगी लगातार कर रहे समीक्षा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वैक्सीन लगाने में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। सीएम योगी ने अधिकारियों को भी निर्देश दे रखा है कि प्रदेश में प्रतिदिन ढाई लाख टेस्टिंग होनी चाहिए। बता दें कि यूपी में कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका के चलते आज ही स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का अभियान शुरू हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तीसरी लहर से भी प्रभावी तरीके से निपटने में प्रदेश सक्षम होगा। 

Tags:    

Similar News