UP COVID-19 Update : उत्तर प्रदेश डेढ़ सप्ताह में हो जाएगा Covid Free! जानिये क्या कह रहे ताजा आंकड़ें

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति बेहद प्रभावी साबित हो रही है। प्रदेश सरकार ने आज से पांच और जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया है।;

Update: 2021-05-17 12:46 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9331 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 17 दिन पहले 30 अप्रैल को इससे चार गुना ज्यादा मरीज मिल रहे थे। जानकारों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार उत्तर प्रदेश एक सप्ताह में इस महामारी से मुक्त हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 9391 नए कोरोना संक्रिमत मरीज मिले हैं, जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 23445 है। प्रदेश में नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस 1,49,032 हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति का परिणाम है कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 9,391 नए मामले ही सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज से पांच और जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है। अब तक लगभग 1,16,00,000 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,61,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।

प्रदेश में बीते 16 दिन में 1,61,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। उत्तर प्रदेश अब तक 4.5 करोड़ से अधिक टेस्ट कर चुका है। पांच मई से निगरानी समिति की टीम घर-घर स्क्रीनिंग का काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि अगर सब ठीक रहा तो उत्तर प्रदेश एक से डेढ़ सप्ताह के भीतर इस महामारी से मुक्त हो सकता है।

ये है वजह

उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 38 हजार नए मरीज सामने आए थे, जिसके बाद कुल एक्टिव केस 3.10 लाख थे। 9 मई को कोरोना संक्रमित 21331 नए केस मिले थे। 13 मई को यह आंकड़ा गिरकर 15,747 हो गया, जबकि बीते शनिवार को 12547 नए मरीज मिले थे। इसके बाद रविवार को 10682 नए मरीज मिले, जबकि आज यह आंकड़ा नीचे गिरकर 9391 दर्ज किया गया। ऐसे में स्पष्ट है कि एक ओर जहां एक्टिव मरीजों की संख्या में डेढ़ लाख से ज्यादा की कमी आई है, वहीं रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। 

Tags:    

Similar News