कोरोना संक्रमित आजम खान की जिंदगी अब खतरे से बाहर, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले आइसीयू से जनरल वार्ड में किए गए शिफ्ट

सीतापुर जेल में बंद आजम खान को एक मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका जेल में ही इलाज चल रहा था। नौ मई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करके ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।;

Update: 2021-05-17 13:35 GMT

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद बांदा जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए आजम खान की हालत खतरे से बाहर है। ऐसे में उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन स्पोर्ट से हटाकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर जेल में बंद आजम खान को एक मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका जेल में ही इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत खराब होने पर नौ मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां एक दिन बाद यानी दस मई को उनकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। आजम खान की तबीयत में तेजी से सुधार के बाद अब उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

बेटे अब्दुल्ला का भी चल रहा इलाज

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का भी कोरोना संक्रमण के चलते मेदांता हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है। आजम खान और अब्दुल्ला को सीतापुर जेल में ही कोरोना संक्रमण हुआ था। आजम खान इसी शर्त पर मेदांता में इलाज कराने के लिए तैयार हुए थे कि उनके बेटे अब्दुल्ला का इलाज भी इसी हॉस्पिटल में कराया जाए। 

बता दें कि आजम खान और उनके बेटे पर अलग अलग आरोपों में करीब 120 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। इनमें आजम खान पर 80 से ज्यादा और अब्दुल्ला खान पर करीब 40 मुकदमें दर्ज है। इनमें अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन कई मामलों में जमानत न मिलने के चलते वह जेल में बंद थे। 

Tags:    

Similar News