मुरादाबाद : TMU में कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, अब तक तीन ने किया सुसाइड

टीएमयू में 15 दिन के अंदर संक्रमित द्वारा कोविड सेंटर की बिल्डिंग से कूदकर अब तक ये तीसरी मौत है। 19 अगस्त को जिले की बिलारी तहसील के एक गांव निवासी कविता ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।;

Update: 2020-09-06 03:04 GMT

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में पाकबड़ा में स्थित टीएमयू में शनिवार की देर रात को कोविड सेंटर की छठी मंजिल से कूदकर एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से टीएमयू में पुलिस तैनात की गई है। 

दो दिन पहले ही हेड कांस्टेबल को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे टीएमयू के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिले के एसपी ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात पर एसएसपी समेत कई सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें ये हेड कांस्टेबल भी पॉजिटिव आया था। 

टीएमयू में 15 दिन के अंदर कूदकर तीसरी मौत 

टीएमयू में 15 दिन के अंदर संक्रमित द्वारा कोविड सेंटर की बिल्डिंग से कूदकर अब तक ये तीसरी मौत है। 19 अगस्त को जिले की बिलारी तहसील के एक गांव निवासी कविता ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, करीब 10 दिन पहले प्रथमा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने राजेश कुमार ने भी कोविड सेंटर की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। टीएमयू में कोरोना संक्रमितों के कूदकर आत्महत्या करने के बावजूद कार्रवाई न होना जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।

Tags:    

Similar News