UP Corona Update: लखनऊ पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर ही मौत

35 वर्षीय कमल किशोर की 18 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। वे मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले थे।;

Update: 2021-04-29 12:27 GMT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने आज दोपहर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पीजीआई परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 साल के इस मृतक का नाम कमल किशोर है। उसे 18 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। उसके बाद से पीजीआइ के कोरोना अस्पताल में इलाज चल रहा था।

कमल किशोर मूल रूप से सीतापुर बिसवां के रहने वाले थे। वे लखनऊ में अकेले ही रह रह थे। कमल की दोनों किडनी खराब हो गई थी, जिस कारण उनका पीजीआई में इलाज चल रहा था। पीजीआई के डॉक्टरों ने उनका कोडिव टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। 

Tags:    

Similar News