मथुरा में कोरोना वायरस के चलते इस बार नहीं होगा 'मुड़िया पूनों' मेला: हेमामालिनी

भाजपा की सांसद हेमामालिनी ने ब्रजवासियों से कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सरकार ने गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाने वाला ‘मुड़िया पूनों' मेले का आयोजन निरस्त कर दिया है।;

Update: 2020-07-03 13:56 GMT

मथुरा। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमामालिनी ने ब्रजवासियों से कहा है।

इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाने वाला 'मुड़िया पूनों' मेले का आयोजन निरस्त कर दिया है। सांसद ने पांच जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर मनाए जाने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार ने 'मुड़िया पूनों' मेला निरस्त घोषित कर दिया है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वे परिक्रमा नहीं करें और घर में ही परिजनों के साथ पर्व मनाएं। 

Tags:    

Similar News