UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 1908 नए मरीज मिले, सक्रिय मामलों में 86.75% की गिरावट, जानिये क्या कह रहे नए आंकड़ें

योगी सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर चलाए गए ट्रिपल टी महाभियान (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) का प्रभावी असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में जहां रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या कम हो रही है, वहीं इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।;

Update: 2021-05-30 10:40 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1908 नए मरीज सामने आए हैं, जो कि इस महामारी के पीक पर पहुंचने के बाद से अब तक की सबसे कम संख्या है। यही नहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है, जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश जल्द ही कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लेगा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के मुताबिक प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है, जो 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75% कम है। आज 1,908 पॉजिटिव मामले आए हैं, जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5% रह गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 140 लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि रिकवरी रेट 96.4% है। शुरु से अब तक प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर 3.4% है, लेकिन कल की कोरोना पॉजिटिविटी की दर 0.6% थी।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ने के बाद भी लगातार स्थलीय दौरे कर रहे हैं। सीएम अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को भी लगातार जारगरूक कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें और ऐसी कोई लापरवाही नहीं बरतें, जिससे संक्रमण को फैलने का मौका मिले। प्रदेश में दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के साथ ही दिसंबर माह में आने वाली संभावित तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। 

Tags:    

Similar News