UP Corona Update : यूपी में कोविड संक्रमित 35 नए मरीज मिले, इतने लोगों की गई जान
उत्तर प्रदेश सात करोड़ लोगों की कोरोना जांच और छह करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.01 बनी है।;
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में मामूली इजाफा हुआ है, लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजा हालात पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोविड से पिछले 24 घंटे के दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 419 रह गई है।
उन्होंने बताया कि यूपी में कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक राज्य में 6,97,00,503 कोविड टेस्ट किए गए हैं। कल राज्य में कोरोना वैक्सीन की 7,20,960 डोज़ लगाई गई। अब तक 5,11,23,307 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 94,83,456 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन में अव्वल है। उत्तर प्रदेश सात करोड़ लोगों की कोरोना जांच और छह करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने वाला देश का पहला राज्य है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.01 बनी है। यूपी में एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी।