UP Corona Update : यूपी में कोरोना पर भारी साबित होने लगा डेंगू, फिरोजाबाद और आगरा में 24 घंटे निगरानी रखने के आदेश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने पर संतोष जताया, वहीं मच्छर जनित बीमारियों के फैलने पर चिंता भी जताई। उन्होंने अधिकारियों को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए पहले से ज्यादा प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। पढ़िये यह रिपोर्ट...;

Update: 2021-08-31 11:42 GMT

उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कमजोर पड़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ मच्छर जनित बीमारियों (Mosquito Borne Diseases) का प्रकोप बढ़ रहा है। फिरोजाबाद (Firozabad) और आगरा (Agra) में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इन दोनों जिलों पर 24 घंटे शासकीय निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ को आज टीम-9 (Team 9) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान अवगत कराया गया कि यूपी के 23 जनपदों में कोरोना एक्टिव केस (Corona Active Case) शून्य हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 01 लाख 73 हजार 419 सैम्पल की टेस्टिंग (Covid Testing) की गई, जिसमें 65 जिलों में कोरोना संक्रमित एक भी नया मरीज नहीं मिला है। केवल 19 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 74 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

सीएम योगी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं। सीएम को यह भी बताया गया कि 30 अगस्त तक 07 करोड़ 15 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 06 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने टीके की पहली डोज ले ली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों का फीडबैक लेने के बाद कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि रात 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 10 बजे तक सभी दुकानें और बाजार बंद हो जाएं।

सीएम योगी ने आगरा और फिरोजाबाद में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आगरा और फिरोजाबाद की स्थिति पर शासन स्तर हर समय नजर रखी जाए। सीएम ने कहा कि जनपद फिरोजाबाद में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग लोग भी बीमार हुए हैं। सभी के बेहतर ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेषज्ञों की टीम फिरोजाबाद में कैम्प करें। जरूरत के अनुसार रेजीडेंट डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की तुरंत तैनाती की जाए।


बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू और वायरल का प्रकोप है। फिरोजाबाद में तो डेंगू और वायरल से 40 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। डेंगू के प्रकोप के चलते वहां पर आठवीं तक के स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया है। सीएम योगी ने बीते सोमवार को फिरोजाबाद में अस्पताल का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी कारगर उपाय तुरंत सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बात करके उनकी समस्याएं भी सुनीं थीं और संबंधित अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा था कि मरीज और तिमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News