UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमण के 58 नए मरीज मिले, लखनऊ में सिर्फ एक केस, जानिये कौन सा जिला सर्वाधिक प्रभावित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन यह संक्रमण अभी भी मौजूद है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।;

Update: 2021-08-08 11:41 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में भले ही उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के महज 593 एक्टिव मरीज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना टेस्टिंग के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाई जाए ताकि प्रदेश जल्द से जल्द इस महामारी से पूरी तरह मुक्त हो जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 58 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 49 मरीज इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। कुशीनगर में सर्वाधिक 20 और प्रयागराज में 5 नए मरीज मिले हैं। खास बात है कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में एक भी व्यक्ति की मौत कोविड की वजह से नहीं हुई है। किसी वक्त कोरोना की सर्वाधिक चपेट में रहे लखनऊ की बात करें तो महज एक केस ही सामने आया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन यह संक्रमण अभी भी मौजूद है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना ढाई लाख कोरोना जांच होनी चाहिए। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की दिशा में प्रेरित किया जाए। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। इसके दृष्टिगत सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Tags:    

Similar News