UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी, सक्रिय मामलों में आ रही गिरावट
सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठक कर कोरोना के ताजा हालात की रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी लोकभवन में कोविड-19 के संबंधित में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।;
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले मिले हैं, जो कि इससे एक दिन पहले मिले 42 मामलों की तुलना में 23 मरीज ज्यादा हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 34 मरीज इस महामारी से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं मौतों की बात की जाए तो दो लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सक्रिय मामले 672 रह गए हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 729 थी।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,28,211 सैंपल्स की जांच की गई। वहीं कुल 4,09,60,377 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी थी। इनमें से 78,65,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी थी। इस प्रकार कल तक 4,88,26,279 डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,62,17,851 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इस समय तक आज लगभग 12,00,000 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। 2 अगस्त को 3,80,259 डोज़ लगाई गई थी।