रेमडेसिविर इंजेक्शन की है जरूरत तो इस नंबर पर करें कॉल, कालाबाजारी खत्म करने के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

कोरोना संक्रमित मरीज के लिए रामबाण साबित हो रहा है रेमडेसिविर इंजेक्शन। मध्यप्रदेश, दिल्ली और यूपी समेत कई जगहों से पर कालाबाजारी के मामले आ चुके हैं सामने।;

Update: 2021-04-22 10:44 GMT

कोरोना संक्रमण के मरीज के लिए वरदान साबित होने वाली (Remdesivir injection) रेमडेसिविर इंजेक्शन की दवाई की बहुत ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि इसकी (Illegal Sale) कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। कुछ लोग इस इंजेक्शन के 10 से 20 गुणा दामों में बेच रहे हैं। इन्हीं पर अंकुश लगाने के लिए अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन कंपनी के साथ मिलकर एक बड़ी पहल शुरू की है। इससे लोगों को सही दाम और सही समय पर (Remdesivir injection) रेमडेसिविर के इंजेक्शन मिल सकेंगे।

दरअसल, यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि कोरोना में रामबाण साबित होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की दवाई की कालाबाजारी रोकने के लिए दवाई कंपनी सिप्ला ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर एक खास पहल शुरू की। इसके तहत अगर किसी कोरोना संक्रमित मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है, तो वह सीधे टोल फ्री नंबर 8657311088 पर कॉल कर सकता है। उन्हें तुरंत सही और सटीक दामों पर रेमडेसिविर की दवाई दी जाएगी। इतना ही नहीं नोएडा पुलिस ने भी कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर यह दवाई मिल सकती है। इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायत भी की जा सकती है। यह कदम पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने और जरूरतमंद तक इसे पहुंचाने के लिए उठाया है। 

बता दें कि देश में कोरोना की आई दूसरी लहर ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है। इसकी वजह कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों से लेकर कई सेंटरों पर ऑक्सीजन से लेकर कोरोना के इलाज में बहुत ही महत्वपूर्ण दवाई रेमडेसिविर की कमी होना है। जिसको लेकर सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अपने प्रयासों में जुटा है। 

Tags:    

Similar News