Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 3 दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार की रात 10 बजे से होगा लागू

Coronavirus: उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं। ऐसें में योगी सरकार ने यूपी में तीन दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है।;

Update: 2020-07-09 17:20 GMT

Coronavirus: उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं। ऐसें में योगी सरकार ने यूपी में तीन दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन 10 जुलाई की रात 10 बजे से शुरू होकर 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।

इन सुविधाओं पर लगी रोक

मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने लॉकडाउन का आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान बाजार से लेकर ऑफिस तक सब बंद रहेंगे। जबकि आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह जारी रहेगी। साथ ही मालवाहक वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा और रेलवे सेवाएं भी जारी रहेंगी। यूपी सरकार ने आदेश दिया है कि 11 जुलाई से 12 जुलाई तक सफाई और पेयजल संबंधी अभियान चलाए जाएंगे। इसलिए इस अभियान से जुड़े कर्मियों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

उत्तरप्रदेश में 10,373 केस

उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 1206 मामले सामने आए। इसी के साथ यूपी मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,362 हो गई। जिसमें से 21,127 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 10,373 हो गई है। बता दें कि यूपी में अभी तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News