UP Corona Update : 18554 कोरोना के नए मरीज मिले, सीएम योगी ने जारी किए दिशा-निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निगरानी समितियां और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर पहुंचें। इनकी मदद से ही पिछली लहरों पर भी काबू पाया है।;
उत्तर प्रदेश (UP) में 18 साल से अधिक उम्र के 96% से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अब तक कोविड टीके की 24 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं और 09 करोड़ 72 लाख से अधिक सैम्पल की जांच भी हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave\) पर भी प्रभावी असर बना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक में टीम 9 की ओर से अवगत कराया गया। सीएम योगी को बताया गया कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 62% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 48℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। साथ ही 45% से अधिक पात्र लोगों को प्रिकॉशन डोज भी मिल चुकी है।
सीएम को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान 02 लाख 47 हजार 845 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 18,554 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी अवधि में 19,328 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 97,329 है।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निगरानी समितियां/स्वास्थ्यकर्मी घर-घर पहुंचें। लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें। जरूरत के अनुसार टेस्ट कराएं और हर संदिग्ध मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। अपूर्ण टीकाकवर वाले लोगों की सूची तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह में प्रस्तावित प्रदेशव्यापी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग अभियान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का विधिवत प्रशिक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी निगरानी समितियों के सहयोग से हमने पिछली लहर में घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया, जिससे कोविड नियंत्रण में सहायता मिली। उन्होंने तमाम आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।