UP Corona Update : कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में दोबारा उछाल, जान गंवाने वालों की संख्या में आई कमी, जानिये ताजा हालात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 7,735 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 6725 मरीज सामने आए थे।;

Update: 2021-05-21 13:31 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में एक बार फिर से उछाल दर्ज किया गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस महामारी से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में पिछले 24 घंटे के दौरान कमी आई है। योगी सरकार का दावा है कि पिछले 20 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में दो लाख चार हजार की कमी आई है। प्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त होने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 7,735 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 6725 मरीज सामने आए थे। इस प्रकार नए मरीजों की संख्या में 1010 मरीजों का इजाफा हुआ है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 172 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन पहले हुई मौतों की तुलना में 66 कम है। एक दिन पहले इस महामारी से 238 लोगों की मौतें होने की पुष्टि की गई थी।

रिकवरी रेट 91 % से ऊपर

प्रदेश में कोरोना महामारी से रिकवरी रेट 91.8 फीसद तक पहुंच गया है। नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 17,668 हो गई है। प्रदेश में अब तक 15,34,176 मरीज इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 18,760 लोगों की जान चली गई। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,06,276 है, जबकि 30 अप्रैल को कुल 3.10 लाख एक्टिव मरीज थे। इस दिन रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 38 हजार दर्ज की गई थी। ऐसे में योगी सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाने के दिशा में किए गए तमाम प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं। 

Tags:    

Similar News