UP Corona Update: तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन इन जिलों के लोगों को रहना होगा ज्यादा सावधान
योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 86 फीसद तक बढ़ गया है। बावजूद इसके लखनऊ समेत कई जिले हैं, जहां लोगों को अभी भी अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा सावधान रहना होगा।;
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा 280 के ऊपर ही फिक्स होकर रह गया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 17775 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 286 लोगों की मौत हो गई है। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 86 फीसद तक बढ़ गया है। बावजूद इसके लखनऊ समेत कई जिले हैं, जहां लोगों को अभी भी अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा सावधान रहना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद से कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है। एक मई से अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब सवा लाख तक की कमी आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 19425 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 204658 हैं। अब तक 1359676 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 16,646 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस महामारी के चलते जान गंवा दी।
इन जिलों में ज्याद प्रकोप
राजधानी लखनऊ में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 900 तक की कमी आई है, लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में आज 856 नए संक्रमित मिले हैं। यहां अब 16117 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए संक्रमित मरीज मेरठ से मिले हैं। यहां 1070 नए मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है।
कानपुर नगर में 288 नए मरीज मिले और 16 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इसी प्रकार गौतमबुद्धनगर में 747 नए मरीज मिले, जबकि यहां पर 11 लोगों की जान चली गई। गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं।