UP Unlock : आज से सहारनपुर में भी पाबंदियां हटीं, अब तक 72 जिले कोरोना कर्फ्यू से आजाद, अगले 72 घंटे में पूरा यूपी होगा अनलॉक

वर्तमान में प्रदेश का रिकवरी रेट 97.8 फीसद पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसद रही।;

Update: 2021-06-07 10:28 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमजोर पड़ती दूसरी लहर के बीच आज से सहारनपुर में भी कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा चुका है। खबरों की मानें तो अगले 72 घंटे में पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से आजाद हो जाएगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी। इस संबंध में योगी सरकार कल विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित 727 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2,860 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में प्रदेश में 15,681 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 9,286 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश का रिकवरी रेट 97.8 % पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.3% और ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 3.3% रही। उन्होंने बताया कि आज से सहानपुर में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। प्रदेश में अब केवल लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू है। मेरठ में 898, लखनऊ में 777 और गोरखपुर में 623 एक्टिव मरीज हैं।

अगले 72 घंटे में पूरा यूपी अनलॉक

यूपी में जिस तेजी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 72 घंटे में पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो सकता है। दरअसल, योगी सरकार ने ऐलान किया था कि सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से नीचे होने वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा। मौजूदा रिकवरी रेट देखकर सक्रिय मामलों में सबसे आगे चल रहे लखनऊ में भी तीन दिन के भीतर एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से नीचे आने की उम्मीद है। यूपी अनलॉक को लेकर योगी सरकार कल नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है। 

Tags:    

Similar News