ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीच कृष्ण नगरी में बढ़ी टेंशन, वृंदावन घूमने आए 10 विदेशी निकले कोरोना पॉजिटिव, बिना बताए ...
कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट (new variants) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के वृंदावन (vrindavan) में स्थित एक आश्रम में आए 10 विदेशी श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।;
कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट (new variants) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के वृंदावन (vrindavan) में स्थित एक आश्रम में आए 10 विदेशी श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, अधिकारियों ने खुद इसकी जानकारी दी। इनमें से तीन विदेशी प्रशासन को बिना बताए अपने देश लौट गये।
अधिकारियों के मुताबिक, ये तीनों विदेशी नागरिक स्वास्थ्य विभाग (health department) या प्रशासनिक अधिकारियों को बिना बताए कोविड गाइडलाइंस (covid guidelines) की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को ही आश्रम से गायब हो गए थे। कोरोना वायरस कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वृंदावन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिकों की संख्या 10 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि यहां मिले 10 संक्रमित विदेशी नागरिकों में से 3 नागरीक वृंदावन से अपने देश लौट गये। उन्होंने कहा कि नियमानुसार वृंदावन से निकले विदेशी नागरिकों (foreign nationals) के बारे में पुलिस (police) को सूचना दे दी गई है।
बता दें कि इसी साल 11 नवंबर को बोत्सवाना में पहली बार कोरोना वायरस ओमाइक्रोन (Omicron) बी.1.1.1.529 का एक नया वेरिएंट सामने आया था। जबकि इसका पहला मामला 14 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'चिंता का एक रूप' घोषित किया है। दक्षिण अफ्रीका(South Africa), यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom), जर्मनी(Germany), ऑस्ट्रेलिया(Australia) सहित कई देशों ने नए खतरे से संबंधित मामलों की सूचना दी है।