UP Corona Update : बीते 24 घंटे में 298 लोगों की मौत, मौजूदा रिकवरी रेट दे रहा 'पॉजीटिव' संकेत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26847 नए मामले सामने आए हैं। योगी सरकार का दावा है कि एक मई से लगातार कोराेना सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।;

Update: 2021-05-08 15:47 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में खास कमी नहीं आ रही, लेकिन इस महामारी से रिकवर करने वालों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 60 हजार तक की गिरावट दर्ज हुई है। महामारी पर शिकंजा कड़ा करने के लिए योगी सरकार सोमवार से एक और विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26847 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पहली बार मौतों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है। पहले जहां औसतन 350 मरीजों की इस संक्रमण के चलते रोजाना मौत हो रही थी, वहीं बीते 24 घंटे में 298 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल का कहना है कि कल प्रदेश में 2,23,155 सैंपल्स की जांच की गई। टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 34,731 है।  

उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग तेज करने के लिए सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों में और गौतमबुद्धनगर नोएडा में भी 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। अभी तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के कुल 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। 18-44 आयु वर्ग के 1,01,923 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 

Tags:    

Similar News