Noida में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग बुरी तरह से झुलसे, आग पर पाया गया काबू

Uttar pradesh news: नोएडा (Noida) सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) होने से 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कुछ आग पर काबू पा लिया गया।;

Update: 2023-05-27 05:02 GMT

Uttar Pradesh News: नोएडा (Noida) सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) होने से 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा सेक्टर 44 में सुबह एक बड़ी घटना हुई, जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट होने से 6 घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम और नोएडा पुलिस (Noida Police) वहां पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों (local people) ने आग को बुझा दिया। पुलिस के सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सबका इलाज चल रहा है।

दरअसल बता दें कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 44 में एक व्यक्ति के घर में गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुई, जिसमें 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि इस घटना में कैफ अली (20), गणेश कुमार पंडित (26), इश्ते खान (19), सलाम नादफ (18), नीरज सैनी (34) तथा भीम सैनी (40) झुलस गए। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी (SP) ने बताया कि दो लोग इसमें बुरी तरह घायल हो गए जबकि चार लोगों की हालत सामान्य है। हादसे के बाद वहां के इलाके में चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर हालत को सामान्य किया । सीएफओ (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हालत पर काबू पा लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करा दिया गया है। सबका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News