Viral Video : यूपी के सुल्तानपुर में बीच पंचायत दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो में दिखी हैवानियत

धनपतगंज थानाक्षेत्र के अगई गांव में रहने वाले काशीराम और उसके भाई ब्रह्मदेव के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार शाम इस विवाद को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी।;

Update: 2021-05-17 10:01 GMT

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक व्यक्ति के बीच पंचायत पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पिटने वाला व्यक्ति दलित समुदाय का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीनी विवाद के चलते एक दलित व्यक्ति की बीच पंचायत जमकर पिटाई कर दी गई। उसे लाठी और डंडों से पीटा गया। बुरी तरह जख्मी करने के बावजूद भी हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। पिटाई के दौरान समुदाय के अन्य लोगों के दिलों में खौफ बनाने के लिए वीडियो भी बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनपतगंज थानाक्षेत्र के अगई गांव में रहने वाले काशीराम और उसके भाई ब्रह्मदेव के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार शाम इस विवाद को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में स्वर्ण जाति के लोग भी भारी संख्या में शरीक हुए।

आरोप है कि पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर लल्लन मिश्र और गिरीश की काशीराम से कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान अचानक दोनों उठे और काशीराम को पीटना शुरू कर दिया। उसे पहले चप्पलों और बाद में लाठी डंडों से पीटा गया। काशीराम खुद को बख्श देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों के कहने पर दो लड़कों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया ताकि गांव में कभी भी कोई भी दलित समुदाय का व्यक्ति अपनी हद पार करने की हिम्मत न दिखा सके। इस दौरान कुछ लोगों ने काशीराम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने यह कहकर उन्हें पीछे कर दिया कि अगर बीच में आए तो जान से मार देंगे।

काशीराम को बुरी तरह से पीटने के बाद हमलावर वहां से चले गए। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी डॉक्टर विपिन कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़ित काशीराम के बेटे की तहरीर पर मारपीट, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी गिरीश और लल्लन को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News