पिता पर बेटियों के गंभीर आरोप, कहा-छूता है प्राइवेट पार्ट और साथ सोने के लिए करता है बाध्य, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना एरिया में एक युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने अब्बू पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि अब्बू छेड़छाड़ करता है।;
उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के बुलंदशहर(Bulandshahr) के स्याना एरिया में एक युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi aditya nath) को ट्वीट कर अपने अब्बू पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि अब्बू छेड़छाड़ करता है। साथ ही प्राईवेट पॉटर्स को छूते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक युवती ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने अब्बू पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शराब पीकर अभद्रता करता है। तमंचा दिखाकर उनको बेचने, दुष्कर्म करने और जान से मार देने की धमकी दी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने युवती को बुलाकर पूरे मामले में लिखित शिकायत ली। जिसके बाद स्याना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पत्रकार ने भी किया ट्वीट
इस मामले में पत्रकार सचिन गुप्ता ने भी ट्वीट(twitter) किया है। जानकारी देते हुए लिखा गया है कि "UP के जिला बुलंदशहर(Bulandshahr) में 45 साल के जाकिर अली की 9 बेटियाँ हैं। आज 3 बेटियों ने एसएसपी (SSP) से शिकायत की है। जिसमें बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही प्राइवेट पार्ट(Private parts) को छूते हैं, साथ में सोने तक के लिए बाध्य करते हैं।
इस मामले में पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'लड़कियों की तरफ से पिता पर लगाए गए आरोपों के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की जा रही है।' इस मामले में लड़कियों के अब्बू अब्बू जाकिर अली पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।