गाजियाबाद में बिल्डर ने बेडरूम की बालकनी से की फायरिंग, बगल की बालकनी में शख्स मृत मिला, जांच शुरू
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में टिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डर के घर गोलियां चलने से आसपड़ोस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पढ़िये रिपोर्ट...;
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में टिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बिल्डर के घर गोलियां चलने से आसपड़ोस में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बिल्डर की बगल की बालकनी में एक शख्स का शव (Dead Body) बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि टिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली थी कि बिल्डर के एक घर में बदमाश घुस आए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिला। घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बगल की बालकनी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है। हमने शिनाख्त करने का प्रयास किया, जो असफल रहा। यह भी पता नहीं चल सका है कि उसने घर में किस प्रकार एंट्री की थी।
उन्होंने बताया कि बिल्डर से इस मामले पर पूछताछ की तो बताया गया कि उसने अपने बेडरूम की बालकनी से फायरिंग की थी। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक की जांच से स्पष्ट है कि घर में कोई चोरी या लूट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पहला प्रयास यही है कि मृतक की शिनाख्त जल्द से जल्द हो सके।