गोरखपुर में सात साल के मासूम की निर्मम हत्या, मुंह में ठूंसा मिला लाल कपड़ा, शव के पास बाल भी मिले

बहोरवा गांव के रहने वाले रूद्र राजभर के तीन बच्चे हैं। इनमें से सात वर्षीय बेटा लक्ष्य सबसे छोटा था, जबकि दो बड़ी बहने हैं। दो अप्रैल की शाम को लक्ष्य खेलते समय अचानक घर के बाहर से लापता हो गया था।;

Update: 2022-04-06 08:13 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के बांसगांव क्षेत्र के बहोरवा गांव (Bahorwa Village) में सात साल के मासूम की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी गई। चार दिन पहले लापता हुए इस बच्चे (Missing Child) का शव (Dead Body) झाड़ियों में मिला। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव की हालत देखकर अन्य लोग भी सकते में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारिकी से मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहोरवा गांव के रहने वाले रूद्र राजभर के तीन बच्चे हैं। इनमें से सात वर्षीय बेटा लक्ष्य सबसे छोटा था, जबकि दो बड़ी बहने हैं। दो अप्रैल की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वो संदिग्ध हालात में लापता हो गया।

परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव में पूरी रात उसे तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि आज सुबह कुछ महिलाएं खेत की ओर गई थीं। इस दौरान बदबू आई तो उन्होंने नजदीक जाकर देखा और बच्चे का शव मिलने पर ग्रामीणों को सूचना दी। शव के मुंह में कपड़ा ठूंसा मिला और हाथ-पांव भी कपड़े से बंधे मिले।

सूचना मिलने के तुरंत बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के साथ डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के पास से बच्चे का बाल मिला है। एसपी साउथ के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं ताकि आरोपियों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

Tags:    

Similar News