Firozabad: गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत, दोस्त बनाते रहे वीडियो
Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक गंगा घाट पर स्नान कर रहा था कि अचानक से वह पानी में हाथ पाव मारते हुए चिल्लाने लगा।;
Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक गंगा घाट पर स्नान कर रहा था कि अचानक से वह पानी में हाथ पाव मारते हुए चिल्लाने लगा। युवक खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं पाया और ना ही उसकी आवाज दोस्तों तक पहुंची। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। वह अपने एक साथी के साथ गंगा स्नान कर रहा था, जबकि दूसरा साथी बाहर खड़े होकर वीडियो बना रहा था। नहाते समय उसका साथी बाहर निकल आया और वह पीछे रह गया। गहरे पानी में छटपटाकर उसने दम तोड़ दिया।
यह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के दरियापुर भरौल गांव का है। जहां एक युवक के पानी में डूबने का लाइव विडियो सामने आया है। मृतक की पहचान रमाकांत यादव उम्र 24, पिता का नाम गंगा सिंह के रूप में हुई है। रमाकांत अपने एक दोस्त के साथ स्नान कर रहा था, जबकि तीसरा साथी उनकी वीडियो बनाने में लगा था। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि रमाकांत किस तरह से पानी से हाथ पांव पीट रहा है। रमाकांत के साथ गया साथी तैरते हुए बाहर निकल जाता है, लेकिन वह पीछे रह जाता है। वह बीच पानी में फंस जाता है। वहीं, वीडियो बना रहे दोस्तों को लगा कि रमाकांत पानी में मस्ती करते हुए तैर रहा है।
इसके बाद जब रमाकांत काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला, तो दोस्तों ने इस घटना की जानकारी पुलिस व परिवार को दी। इसके बाद आनन-फानन में रमाकांत के परिवार वाले वहां पहुचें। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गोताखोर के साथ पहुंची और ग्रामीणों का सहारा लेते हुए शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।