लखनऊ में 280 करोड़ की फ्लाईओवर परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास, राजनाथ बोले- कोरोना काल में भी बेहतर काम किया
विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 280 करोड़ की लागत वाली फ्लाईओवर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।;
लखनऊ में 280 करोड़ की लागत से दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी ने बटन दबाकर टेढ़ी पुलिया फ़्लाइओवर का उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु पिछले कुछ वर्षों में कई फ़्लाइओवरों का निर्माण कार्य किया गया है। इसी क्रम में आज एक और फ़्लाइओवर का लोकार्पण किया गया है। साथ ही एक नए फ़्लाइओवर की आधारशिला भी रखी गई है। इन फ़्लाइओवरों के बन जाने से जनता के लिए आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद फ्लाईओवर का निर्माण तय समय पर हुआ।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। विश्व में सबसे तेज निर्माण करने केे मामले में भारत अब पहले स्थान पर आ गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में 280 करोड़ रुपये की लागत से दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि 2014 में शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से विकास का संकल्प किया था। हमें प्रसन्नता है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह लोककल्याण से जुड़ी योजनाएं हों या इंफ्रास्ट्रक्चर से, आज प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ में पुलों का जाल बिछाने का काम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के योगदान की वजह से ही हो सका है। प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रशाद मौर्या ने कहा कि लखनऊ में फ्लाईओवरों के निर्माण से सड़कों पर वाहनों का आवागमन सुलभ होगा, जिससे जनता को बेहद सुविधा मिलेगी।
लखनऊ में इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2019 में शुरू हुआ था। 1.83 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कोरोना काल के बावजूद तय समय पर पूरा कर लिया गया है। इस फ्लाईओवर के बनने से सीतापुर रोड से मुंशी पुलिया होते हुए पॉलीटेक्निक वाले मार्ग के साथ-साथ कालिदास मार्ग और एयरपोर्ट तक जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।