Ayodhya Visit: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में किए रामलला और हनुमान के दर्शन
प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अयोध्या (Ayodhya) में रामलला और बजरंग बली के दर्शन किए। अरविंद केजरीवाल पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंग बली के दर्शन किए।;
Arvind Kejriwal Ayodhya Visit : प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अयोध्या (Ayodhya) में रामलला और बजरंग बली के दर्शन किए। अरविंद केजरीवाल पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंग बली के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भगवान राम के जन्मस्थल 'रामलला' (Ram Lalla temple in Ayodhya) के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
दर्शन के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा - 'कल हमने एक विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है। जिसमें दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुक्त तीर्थ यात्रा योजना (Free Pilgrimage Scheme) के तहत अयोध्या को धार्मिक स्थलों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।'
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में केजरीवाल ने की पूजा, देखें वीडियो
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या दौरे पर हैं अरविंद केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल अयोध्या दौरे पर हैं। वह सोमवार को दिल्ली से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम को चंदन का टीका लगाकर यहां से रवाना किया।