लखनऊ जेल मुख्यालय के DIG की पत्नी कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 30,000 के करीब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जेल के मुख्यालय के डीआईजी की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके पहले डीआईजी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर अब 30,000 के करीब पहुंच गया है।;

Update: 2020-07-08 13:14 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वायरस का संक्रमण पुलिस, डॉक्टर के बाद लखनऊ जेल मुख्यालय तक पहुंच चुका है। यहां के DIG के बाद अब उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई है।

इसके कुछ दिनों पहले खुद डीआईजी भी संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यहां बढ़ते केस को देखते हुए सभी अधिकारियों की जांच की जा रही है। वहीं, डीआईजी के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

कोरोना केस का आंकड़ा 30,000 के करीब 

उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात तक की रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1346 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। नए केस में से सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में पाया गया है।

यहां एक दिन में 196 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 149 और नोएडा में कोरोना के 115 केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर 29,968 पर पहुंच गया है।

देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी कोरोना टेस्ट

वहीं, 24 घंटे में 518 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सभी मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया  गया है। अब तक कुल 19,627 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। राज्य में अब 9514 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 827 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हर रोज 30 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। इसके चलते केस भी बढ़ता ही जा रहा है। अब तक राज्य में दस लाख के करीब कोरोना टेस्ट हो चुका है।

Tags:    

Similar News