हरदोई में नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार, इस बात पर हुआ था झगड़ा
हरदोई के बढेयनपुराव गांव निवासी नरेश अपनी पत्नी आरती के साथ रहता था। बीती रात नरेश ने आरती की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़िये वजह...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में एक नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट (Wife Beaten To Death) उतार दिया। परिजन उसे बचाने बीच में आए, लेकिन हमलावर पर खून सवार था। पत्नी को मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। आरोपी पति की तलाश चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई के बढेयनपुराव गांव निवासी नरेश अपनी पत्नी आरती के साथ रहता था। नरेश एक वर्ष पहले रांची में काम करता था और वहीं उसकी मुलाकात आरती से हुई थी। दोनों ने शादी की और इसके बाद बढेयनपुराव गांव आकर रहने लगे। नरेश के पिता छोटे लाल ने बताया कि आरती पिछले करीब एक सप्ताह से अपने मायके जाने की जिद कर रही थी।
इसे लेकर नरेश और आरती के बीच झगड़ा शुरू होने लगा। बुधवार की रात को भी आरती ने मायके जाने की जिद की तो दोनों में झगड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों को समझाकर शांत करा दिया, जिसके बाद नरेश घर से बाहर निकल गया। उन्होंने बताया कि देर रात को नरेश नशे में आया और दोबारा से आरती ने मायके जाने की बात फिर से कह दी। इस पर नरेश का गुस्सा भड़क गया और उसने आरती की पीटना शुरू कर दिया।
छोटे लाल ने बताया कि उन्होंने भी आरती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बेटे पर खून सवार था। उसने बताया कि नरेश ने आरती को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद वो मरने की हालत में पहुंच गई। पड़ोसी भी जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। इसके बाद परिजन आरती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मायके पक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया जा रह है। आरोपी का जल्द सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।