बसपा सांसद अफजाल अंसारी के घर ईडी का छापा, गाजीपुर में चल रही छापामारी
बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा सांसद हैं। पिछले दिनों अफजाल अंसारी के बेटे की 15 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया था। आज ईडी ने छापा मारा है। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। अंसारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। आज सुबह पांच बजे ईडी की टीमों ने गाजीपुर के मिश्रबाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की। इस दौरान एक मकान को सीआरपीएफ ने अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल टीमें मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई लगातार चल रही है। अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा सांसद हैं। पिछले दिनों अफजाल अंसारी के बेटे की 15 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया था। गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा था कि माफिया शासन को खत्म करने के लिए हम गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। अफजाल अंसारी के बेटे द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 15 करोड़ की संपत्ति आज गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त की जाएगी।