यूपी लोकभवन के सामने एक परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, पीड़िता ने पुलिस को बताई वजह

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने सोमवार को एक परिवार ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की।;

Update: 2020-10-19 11:12 GMT

उत्तर प्रदेश के लोकभवन के सामने एक बार फिर आत्मदाह की कोशिश की गई। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने सोमवार को एक परिवार ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी को बचा लिया।

इसके पहले भी लोकभवन के सामने एक महिला ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस पर पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है।

पीड़ित परिवार ने बताया आत्मदाह कोशिश की वजह

बताया जा रहा है कि यह पीड़ित परिवार बाराबंकी जिले के सदर कोतवाली के रहने वाला है। सोमवार को एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ हजरतगंज इलाके में स्थित लोकभवन के सामने पहुंची। इसके बाद सभी ने अपने ऊपर कोई तरल पदार्थ डाल लिया।

जैसे ही आग लगाने के लिए माचिस जलाया, वहां मौजूद पुलिस मौके पर सभी को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित परिवार ने बताया कि बाराबंकी जिले में उसकी एक दुकान थी, जिससे उसके परिवार का गुजारा हो रहा था। इस दुकान को अतिक्रमण अभियान के दौरान गिरा दिया गया था।

दुकान चले जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस कारण उसने अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने का फैसला लिया।

बाराबंकी पुलिस को सौंपा जाएगा पीड़ित परिवार

इस मामले में डीसीपी बर्मा का कहना है कि यह परिवार बाराबंकी जिले का रहने वाला है। इस घटना के बाद मैंने वहां के जिलाधिकारी से बात कर ली है। बाराबंकी पुलिस आने के बाद पीड़ित परिवार को सौंप दिया जायेगा। इसके आगे की कार्रवाई बाराबंकी पुलिस करेगी।


Tags:    

Similar News