फतेहपुर के प्रॉपर्टी डीलर ने चांद पर खरीदी जमीन, जानें एक एकड़ के लिए कितने रुपये करने पड़े खर्च

फतेहपुर के गौतम नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बिकेश कुमार ने डेढ़ महीने पहले लूना सोसाइटी की वेबसाइट से चांद पर जमीन खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वहां बसने के लिए कई भारतीय अब तक खरीद चुके हैं जमीन। जानिये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-04-03 06:10 GMT

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। इस खरीद से जहां प्रॉपर्टी डीलर खुश है तो वहीं उसके परिजन भी उत्साहित हैं। खास बात है कि प्रॉपर्टी डीलर को चांद पर जमीन (Land On Moon) की खरीद के दस्तावेज मिल चुके हैं, वहीं उन्होंने वहां रहने की नागरिकता (Citizenship) भी हासिल कर ली है। अब सवाल है कि आखिर प्रॉपर्टी डीलर को इस पूरी प्रक्रिया के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़े?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर के गौतम नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बिकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले लूना सोसाइटी की वेबसाइट से चांद पर जमीन खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। उन्हें एक एकड़ जमीन की खरीदने के लिए 158 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 11 हजार रुपये का खर्च बताया था। उन्होंने यह पूरा भुगतान ऑनलाइन पेमेंट से किया था।

उन्होंने बताया कि अब जमीन के दस्तावेजों के साथ कई अधिकार भी मिल चुके हैं। उन्हें चांद की नागरिकता भी दी गई है। बिकेश ने बताया कि उन्होंने फिल्म अभिनेता पर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की खबर देख रहे थे। तब उन्होंने देखा कि सुशांत सिंह ने भी चांद पर जमीन खरीद रखी है। इसके बाद उन्होंने भी मन बनाया कि वो भी चांद पर जमीन खरीदेंगे।

बिकेश ने कहा कि तमाम प्रक्रिया जानने के बाद उन्होंने एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। चांद पर जमीन खरीदने से वे बेहद खुश हैं और पूरा परिवार भी उत्साहित है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि अगर चांद पर जाने का मौका मिलता है तो वो अवश्य जाएंगे।

बता दें कि देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आती है, जहां भारतीय चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। झुंझुनूं जिले में होटल व्यवसायी ओमप्रकाश जांगिड़ ने पोती की इच्छा पर चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी थी। बिहार के झंझारपुर के चिकित्सक दंपती डॉ. सुरविन्दर कुमार झा और डॉ. सुधा झा ने अपनी बेटी को जन्मदिन के गिफ्ट में चांद पर जमीन खरीद के दस्तावेज दिए थे। ऐसे कई मामले हैं, जहां लोग अलग-अलग कारणों से चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। 

Tags:    

Similar News