Ghaziabad News: गाजियाबाद में पिता और दो बेटों को मारी गोली, घर में शार्ट सर्किट से दो साल की मासूम की मौत

गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित रिवर हाइट्स नाम की सोसायटी में सोमवार शाम रात को फ्लैट में शार्ट सर्किट से धुआं भरने से दम घुटने से दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां और बहन की हालत नाजुक बनी है। वहीं गाजियाबाद में शख्स और उसके दो बेटों को घायल करने वाले दोनों भाइयों को भी अरेस्ट कर लिया गया है।;

Update: 2022-04-12 09:40 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कुत्ता भौंकने पर हुए विवाद में एक शख्स समेत दो बेटों को गोली मारकर घायल कर दिया गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया (Hospitalized) गया। पुलिस (Police) ने गोली मारने के दो आरोपियों (Two Accused) को भी अरेस्ट (Arrest) कर लिया है। उधर, एक फ्लैट में शार्ट सर्किट (Short Circuit) से धुएं में दम घुटने से दो वर्षीय मासूम की मौत (Death) हो गई है, जबकि मृतक की मां और बहन की हालत गंभीर बनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गांव मोरटा में सोमवार देर रात सुशील और उसके बेटे अरुण व तरुण पर दो व्यक्तियों ने गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को दी शिकायत में सुशील की पत्नी कुंतेश ने आरोप लगाया है कि सदरपुर गांव निवासी शिवम और सत्यम ने गोली चलाई है। उनके पति सुशील की कमर में गोली लगी है और दोनों बेटों की कमर को भी छूकर गोली निकली है।

उन्होंने बताया कि सुशील का चार दिन पहले शिवम और सत्यम से कुत्ता भौंकने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें पंचायत हुई थी, जिस पर आरोपियों ने धमकी दी थी कि वो बदला लेंगे। जांच अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि दोनों आरोपी शिवम और सत्यम को अरेस्ट कर लिया गया है। तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

फ्लैट में आग लगने से बच्ची की मौत

गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित रिवर हाइट्स नाम की सोसायटी में सोमवार शाम रात को फ्लैट में शार्ट सर्किट से धुआं भरने से दम घुटने से दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां और बहन की हालत नाजुक बनी है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट एलईडी बल्ब से हुआ है। बताया जा रहा है कि रोते समय किसी को भी इस घटना का पता नहीं चल सका। पड़ोसियों ने जब धुआं निकलते देखा तो दरवाजे खटखटकाने का असफल प्रयास किया। जब दरवाजा भी नहीं टूटा तो सीढ़ियां लगाकर बालकनी के जरिये पड़ोसी घुसे और तीनों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर दो साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां और बेटी की हालत गंभीर बनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News