जौनपुर से पूर्व सांसद के खिलाफ एक बार फिर FIR, गोपनीय पत्र लीक करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पूर्व सांसद के खिलाफ एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई है। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र को सार्वजनिक कर दिया था।;

Update: 2020-10-17 09:56 GMT

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह के खिलाफ एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला लखनऊ के विभूति खंड थाने में दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र को सार्वजनिक कर दिया था।

इस आरोप के तहत एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई है और इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाहुबली नेता धनंजय सिंह के खिलाफ यह पहला केस दर्ज नहीं है, इसके पहले लखनऊ के अलावा जौनपुर और दिल्ली में कई केस दर्ज किए जा चुके हैं।

एसटीएफ का कहना है कि पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने जान से मारने की धमकी और खतरे के लेटर को सार्वजनिक कर दिया था। उन्होंने अपनी सुरक्षा लेने के लिए गोपनीय पत्र को लीक कर दिया था, जो कि कानूनी तौर पर अपराध है।

बता दें कि धनंजय सिंह जौनपुर की मल्हनी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं। उन्होंने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। इसके पहले धनंजय सिंह बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से जौनपुर से सांसद थे।

Tags:    

Similar News