गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर पुलिस ने दर्ज किया केस, वर्चुअल हियरिंग के दौरान गवाह को धमकाने का है आरोप

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (gangster Mukhtar Ansari) के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक मर्डर केस की वर्चुअल हियरिंग के दौरान मुख्तार अंसारी ने गवाह को धमकी दी है।;

Update: 2023-07-14 15:14 GMT

Mukhtar Ansari : आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (gangster Mukhtar Ansari) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक मर्डर केस की वर्चुअल हियरिंग के दौरान मुख्तार अंसारी ने गवाह को धमकी दी है। अंसारी को डराने और धमकाने के लिए अपने वकील से मामले के गवाहों की तस्वीरें मांगते हुए रिकॉर्ड किया गया है। गैंगस्टर अंसारी पर बिहार के एक मजदूर की हत्या का मामला आजमगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक,  6 फरवरी 2014 को बिहार के तरवां के ऐरा कला गांव में एक मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 10 अन्य लोगों को आरोपित किया गया था। अंसारी को साजिश के अतिरिक्त आरोपों का भी सामना करना पड़ा। इसकी वजह से गैंगस्टर अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान अंसारी ने अपने वकील से मामले के गवाहों को डराने और धमकाने के इरादे से उनकी तस्वीरें मांगीं। जब इस बात की जानकारी एक गवाह को हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं गवाहों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके अलावा माफिया के खिलाफ जितने भी मामले है उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के लिए एक सेल का गठन किया गया है। 

ये भी पढ़ें - Delhi Flood : जलभराव के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की मौत, दिल्ली के मुकुंदपुर में हुआ हादसा

Tags:    

Similar News